ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय
भिंड/ जिले की गजना रोड पर स्कूली बच्चों से भरी मैजिक उस समय पलट गई जब आवारा मवेशी अचानक उसके सामने आ गया जिस को बचाते हुए मैजिक पलट गई,वाहन में स्कूली 27 बच्चे सवार थे जो कि सभी आरबीएल स्कूल के थे मैजिक की पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई जिसे सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लोग घटनास्थल पहुंचे और बच्चों को संभाला साथी ज्यादा घायल बच्चों को जल्द से जल्द दूसरे वाहनों से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया बच्चे। वहीं ग्रामीण लोग इस घटना का दोषारोपण स्कूल प्रबंधन पर लगा रही थी उनका कहना था कि 12 से 14 बच्चे बैठाने की कैपेसिटी रखने वाली मैजिक में 27 बच्चे भरे गए थे गनीमत रही की घटना में किसी को जान हानि नहीं हुई