क्या मसाला बेचने वाले युवक की पुलिस की पिटाई से हुई है मौत
देवास/ कितना दुर्भाग्यपूर्ण है जब किसी को यह कहते हुए थाने ले जाया जाता है कि तुम नकली मसाला बेच रहे ऐसा ही एक मामला सामने आया देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में जब बीते रोज दो युवक मसाला बेच रहे थे और अचानक पुलिस के सिपाही उन्हें नकली मसाला बेचने के आरोप में थाने ले गए युवक इंदौर के रहने वाले थे औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिपाही के द्वारा उन्हें यह कहते हुए थाने ले जाया गया कि हमारे द्वारा नकली मसाले बेचे जा रहे हैं,मारे गए युवक मुकेश भाट के साथ मसाला बेच रहे युवक ईश्वर सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा की थाने ले जाकर रात भर हमारी साथ पिटाई की गई वही सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मुकेश भाट की हालत बिगड़ने की खबर उसके घर वालों को दी गई जो उसे तुरंत देवास सिविल हॉस्पिटल ले गए जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया और इंदौर के अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया मुकेश की मृत्यु के बाद घर वालों ने एसपी ऑफिस पर धरना पर बैठ गए एसपी के ना होने पर एडिशनल एसपी ने मृतक के परिजनों से बात कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया वही मुकेश की मौत को लेकर देवास एएसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर पदस्थ एएसआई देवेंद्र चौहान प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार और आरक्षक विकास पटेल को निलंबित कर दिया है जानकारी के अनुसार मृतक मंदसौर मूलता श्यामगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था बताया जा रहा है कि आज अंतिम संस्कार के पहले वह मुकेश के परिजन और वह वाली गांव वाली बालों