निवाड़ी /ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी लगातार भारी उफान पर दोनो नदियों का लगातार बड़ रहा है जलस्तर पिछले 36 घंटो से रुक रुक कर हो रही वारिश और मध्यप्रदेश के राजघाट और उत्तर प्रदेश के माताटीला डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से ओरछा से निकलने वाली दोनो नदिया है भारी उफान पर दोनो नदियों के पुलो से कई फीट ऊपर जा रहा है पानी बेतवा नदी के पानी में पुरातत्व विभाग के कुछ स्मारकों को घेरा चारो तरफ से और साथ ही पुलिस पर्यटन चौकी तक पहुंचा बेतवा नदी का पानी