4 बच्चों की हुई मौत 10 गंभीर घायल
उज्जैन/बीते सोमवार नागदा के अंतर्गत आने वाले उन्हेल थाना क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे एक गामा मैक्सिमो और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें 4 बच्चों की मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार हेतु नागदा जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा से तुरंत इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि गामा चालक और एक बच्चा नागदा हॉस्पिटल में ही एडमिट है घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में शोक और गम का माहौल है लोगों का कहना है कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वहीं कलेक्टर आशीष सिंह पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और घायलों की इलाज की उत्तम व्यवस्था करने में लगे हुए हैं उन्हेल पुलिस के द्वारा मामला कायम कर लिया गया है और पुलिस का कहना है की जांच की जाएगी दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।