दतिया/ घटना बीती रात्रि होटल मोटेल के सामने एनएच 44 पर उस समय घटित हुई जब हवा से बातें करते हुए बाइक सवार युवक-युवती झांसी से दतिया की ओर जा रहे थे तभी अचानक से गाय के सामने आने पर बाइक असंतुलित होकर गाय को ठोकर मारती हुई गिर गई जिसमें बाइक चला रहे युवक के चेहरे पर अति गंभीर चोटें आई हैं जबकि पीछे बैठी युवती भी घायल हो गई जिसे मंत्री जी के काफिले को स्क्वायड कर रही एसडीओपी दतिया ने देखा और अपनी में गाड़ी में डालकर जिला चिकित्सालय ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक युवती को ग्वालियर रेफर कर उनके परिजनों को सूचना कर दी गई थी।