नेपानगर/ नेपानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली और नेपानगर की जनता के रोजगार का सबसे बड़ा जरिया अखबारी कागज उत्पादन मिल नेपा लिमिटेड की चिमनी से लगभग 7 वर्ष बाद पुनः धुंआ निकलना शुरू हुआ तो नेपावासियो एक चेहरे की खुशी और उत्साह का माहौल देखने लायक था उद्घाटन समारोह मैं बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने पेपर मशीन सहित अन्य नवीन उपकरणों का बटन दबाकर शुभारंभ किया। यहां आपको बता दे कि लगभग 7 वर्षो से नेपा लिमिटेड का नवीनीकरण कार्य चल रहा था जो कड़ी महेनत के बाद आज सफल हुआ हुआ है, केंद्र सरकार ने 769 करोड़ रुपए मिल भवन के जीर्णोद्धार और मशीनों के नवीनीकरण के लिए आवंटित किए थे जिसकी सहायता से बिल को पुनर्जीवित किया गया है वहीं मिल की उत्पादन क्षमता 88 हजार मेट्रिक टन से बढ़कर 1 लाख मीट्रिक टन कागज का उत्पादन की हो गई है,साथ ही पूर्व में मिल केवल अखबारी कागज का उत्पादन करती थी लेकिन अब राइटिंग पेपर का भी उत्पादन किया जा सकेगा। मिल के पुनः शुरू होने से क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा। इस मौके पर स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित स्थानीय विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर,नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।