राजघाट कॉलोनी में गोली चलने से मचा हड़कंप
दतिया/ बीती रात्रि 9:30 पर राजघाट कॉलोनी में केंद्रीय विद्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विवेक रावत को गोली लग गई बताया जा रहा है कि विवेक रावत अपने किसी काम से राजघाट कॉलोनी पुराना केंद्रीय विद्यालय के पास गया हुआ था तभी वहां पर ऋषि यादव,रोहित यादव,दीपक बघेल से आमना सामना हुआ जिनका पूर्व में विवेक रावत के छोटे भाई के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था उसी विवाद को लेकर उन लोगों के बीच कहासुनी हुई और दीपक बघेल ने विवेक रावत पर गोली चला दी जो भागते हुए उसकी कमर में लगी और उसके छर्रे उसके भाई चंद्रभान सिंह रावत की कमर में लगे घटना के बाद आसपास के लोगो द्वारा विवेक रावत को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आपको आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है|