एसपी ऑफिस के सामने जमकर बवाल काटती युवतियां
ग्वालियर/ बीती शाम को दो युवतियां किसी शायर की ये पंक्तियां "नशा शराब में होता तो नाचती बोतल झूमते मयकदे" सच साबित करती नजर आयी लड़खड़ाती जुवां और गालियों की बौछार कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला ग्वालियर एसपी ऑफिस के सामने रोड पर जब ओवरटेकिंग को लेकर एक ई-रिक्शा चालक से स्कूटी सवार दो युवतियों का विवाद हो गया। युवती नशे में होने के कारण ई-रिक्शा चालक को अभद्र गालियां देने लगी और उस पर छेड़ने का आरोप लगा रही थी, साथ ही उसको देख लेने की धमकी भी दे रही थी। जब एक स्थानीय पत्रकार द्वारा घटना का कवरेज करना चाहा तो लड़की उस पर भी भड़क गई और अभद्र गालियां देते हुए उसे देख लेने की धमकी देने लगी इसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई जब पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लड़की के तेवर में कोई नरमी नहीं देखने को मिली घटना के बाद महिला पुलिस युवतियों को अपने साथ ले गई और समाचार लिखे जाने तक घटना की शिकायत दर्ज की गई या नहीं इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी थी।