एक बार फिर एनएचएआई की लीपापोती आई सामने
दतिया/ एक तरफ तो परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने हाईवे निर्माण की गति और गुणवत्ता को लेकर उत्साहित होकर बयान देते हैं वहीं उनके NHAI के अधिकारी उनकी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। आज दतिया से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर गोराघाट के समीप एक घटना दिखने को मिली जिसमें कंटेनर RJ14 GL5329 अचानक उस समय रोड में धंस गया जब भारी बारिश के चलते राजगढ़ से आ रहे कंटेनर चालक ने सर्विस रोड पर ऑयल से भरे कंटेनर को खड़ा किया कुछ ही समय बाद ड्राइवर को कंटेनर नीचे जमीन में धसता महसूस हुआ जिसे उसने तुरंत उतर कर देखा तो जिस स्थान पर कंटेनर खड़ा हुआ था उसमें बड़ा गड्ढा हो गया था जिसमें कंटेनर एक साइड से धंस चुका था कंटेनर पलटता देख ड्राइवर क्लीनर दूर खड़े हो गए लेकिन यह गनीमत रही कि कंटेनर पलटा नहीं यदि कंटेनर पलटता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी बीपी वर्ष भी इसी प्रकार भारी बारिश के चलते सिंध नदी के पुल का एक किनारा नीचे बैठ गया था जोकि एनएचएआई की निर्माण गुणवत्ता को दिखाता है और एनएचएआई इसी हाईवे की दम पर उन लोगों से जमकर टोल बसूलती है।