दतिया/ बीते रोज जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक विद्यार्थी दो पौधे और वृक्ष हमारे मित्र अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रुप में अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर रखना हमारा कर्म नहीं कर्तव्य भी होना चाहिए पौधारोपण करके हम धरती का बोझ कम कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को एक अनुपम सौगात दे सकते हैं वहीं विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि थोड़ी देर हमें थोड़ी समय ऑक्सीजन देने वाले डॉक्टर को हम भगवान मानते हैं जबकि वृक्ष हमें जीवन भर ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमें वृक्षों को भी भगवान मानना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए कार्यक्रम प्रभारी रवि कांत मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व छात्रों को समझाते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर हमारे बृक्षों के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा क्योंकि यह समय युवाओं का है समाज को आगे उनके नेतृत्व में बढ़ना है इसलिए युवा पीढ़ी को वृक्ष और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और सजग होना पड़ेगा। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी विनीता सूर्यवंशी, शुभम मलैया, एके सक्सेना, डीडीटी सिंह, धर्मेंद्र लोधी, प्रीति श्रीवास्तव, हरेंद्र खरे के साथ-साथ समस्त विद्यालय स्टाफ इन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।